
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा/अजमेर/ब्यावर का संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग रविवार को सुवालका छात्रावास आजाद नगर भीलवाड़ा , में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगवान विश्वकर्मा व संघ संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी जी व शंभू दादा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन से की गई। भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा जिला द्वारा अभ्यास वर्ग कि उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उपरना पहना कर स्वागत किया
30 अगस्त को शाम के सत्र में शंकर सिंह रावत द्वारा संबोधित किया तथा
31 अगस्त को अभ्यास वर्ग का प्रथम सत्र प्रभाष जी चौधरी व द्वितीय सत्र भगवान दास जी विभाग सह कार्यवाह द्वारा संबोधित किया गया। व तृतीय सत्र आनंद सिंह जी निहाल द्वारा संबोधित किया उन्होंने भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उसकी संगठनात्मक संरचना तथा मजदूर वर्ग को संगठित करने की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर निर्माण मजदूर भारत माता व धरना प्रदर्शन विषय पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया
। उन्होंने कहा कि नारे केवल शब्द नहीं होते, बल्कि संगठन की आत्मा और कार्यकर्ताओं के उत्साह का स्रोत होते हैं।
समापन सत्र में संभाग संगठन मंत्री दिलीप टॉक द्वारा सहयोग करने वाले भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन और संघर्षों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने संगठन को “शून्य से शिखर” तक पहुंचाया। इसी क्रम में “पच परिवर्तन” विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन में सतत सुधार और नये प्रयोगों की आवश्यकता पर बल दिया।
अभ्यास वर्ग,भामस जिला अध्यक्ष अजमेर राजेंद्र शर्मा जिला मंत्री अजमेर धर्मेंद्र जिला मंत्री ब्यावर दिलीप जांगिड़, दिनेश कोठारी शैलेन्द्र सिंह देवेंद्र वैष्णव भैरू बैरवा रामेश्वर खटीक मान सिंह महेश शर्मा अशोक मेघवंशीकिशन गुर्जर छोटू गुर्जर जिलों के सभी संगठनों के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने मजदूर वर्ग को संगठित करने और संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मजदूर संघ केवल मजदूर हितों का नहीं, बल्कि राष्ट्रहित का भी प्रहरी है।