तेज बहाव में बहा विष्णु कीर, साथियों ने कूदकर बचाई जान – बहादुरी की मिसाल बना वीडियो

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा/गुरला।मुसलाधार बारिश ने भीलवाड़ा जिले में हालात बिगाड़ दिए। रणजीत सागर तालाब के ओवरफ्लो होने से बनास नदी और गुरला तालाब में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। इसी दौरान खेत पर गए गाडरमाला निवासी विष्णु लाल कीर पानी की चपेट में आकर बह गया।



घटना के समय मौजूद उसके दोस्तों ने  हिम्मत दिखाई। रफीक मोहम्मद बिसायती, शेरू बिसायती, अयूब, यासिन नीलगर और किशन कीर ने बिना जान की परवाह किए बहाव में छलांग लगाई और विष्णु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।



गांव के लोगों का कहना है कि विष्णु विकलांग है, ऐसे में साथियों ने जिस तरह अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाया, वह दोस्ती और इंसानियत की बड़ी मिसाल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद युवकों की बहादुरी की सराहना हर कोई कर रहा है।