*खिलाड़ियों की मेहनत के साथ शारीरिक शिक्षकों की हुई सराहना*
जन प्रतिनिधियों व अध्यापकों ने खिलाड़ियों को तिरंगा पट्टी पहनाकर किया सम्मानित
असलम रंगरेज
काछोला क्षेत्र के श्यामपुरा में आयोजित 69 वी 17-19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल लौटे खिलाड़ियों का स्कूल स्टाफ की ओर से भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को अध्यापकों ने तिरंगा पट्टी पहनाकर सम्मानित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्कूल पहुंचने पर बच्चों का विद्यालय स्टाफ के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया।
थलकला प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र मीणा ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों, शारीरिक शिक्षक और समस्त स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।

श्यामपुरा में आयोजित 69 वी-17,19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कबड्डी का खिताब अपने नाम किया। साथ ही ट्रॉफी भी अपने नाम की।प्रधानाचार्या ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनके शारीरिक शिक्षक के कुशल प्रशिक्षण को दिया। सभी खिलाड़ियों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। वहां पर भी शानदार प्रदर्शन कर खंड और स्कूल का नाम रोशन कर उन्होंने बच्चों से इसी तरह मेहनत करने को कहा और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
खिलाड़ी जब ट्रॉफियां लेकर वापस अपने स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्या, स्टाफ और स्कूल प्रबंधन समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ियों को तिरंगा पट्टी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने शारीरिक शिक्षक को विशेष रूप से इस सफलता के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर थलकला प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र मीणा एवं व्याख्याता राम सिंह मीणा प्रशासक धर्मचंद संचेती सिआर प्रतिनिधि हरीश चौधरी घनश्याम पाराशर की मदनलाल मीणा उस्मान गनी रंगरेज उपस्थित थे