शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।
शाहपुरा-प्रदेश सचिव अभाव अभियोग प्रकोष्ठ राजस्थान कांग्रेस कमेटी मनीष नायक के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य व कुशलता की जानकारी ली ओर पूर्व मुख्यमंत्री को बताया बहुत दुःखद है कांग्रेस सरकार बदलते ही शाहपुरा को जिला समाप्त कर दिया।प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से शाहपुरा को जिला बनाने का आग्रह किया।

सूचनाएं मिल रही प्रदेश में 100 उपतहसील खत्म की जा रही है।जिसमे ढिकोला का भी नाम शामिल है।जिसे यथावत रखने की मांग की ओर भीलवाड़ा जिले व शाहपुरा में हुए फसल खराबे को लेकर पूरी विस्तृत से बताया।किसान मायूस व पीड़ा में है।सारी फसलें नष्ट हो गयी।शाहपुरा जिले को लेकर गहलोत साहब ने पूर्ण आश्वस्त किया सरकार बनते पुनः जिला बनाया जाएगा।इस मौके पर साथ मे प्रदेश सचिव अभिषेक पाराशर, प्रदेश कार्यकारी सदस्य चेतन भाट,भेरू खटीक मौजूद रहे।