तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित

BHILWARA
Spread the love


*मर्यादावान और अनुशासित व्यक्ति ही मेधावी बन सकता है – साध्वी उर्मिला कुमारी*

भीलवाड़ा 14 सितंबर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा ब्रांच द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन आचार्यश्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वीश्री उर्मिलाश्री जी ठाणा 4 के पावन सानिध्य में किया गया। समारोह में ब्रांच अध्यक्ष सपना कोठारी के नेतृत्व में तेरापंथ समाज के 38 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।



मंत्री बादल मेहता ने बताया कि समारोह में प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए साध्वीश्री उर्मिलाश्री जी ने कहा कि मर्यादावान और अनुशासित व्यक्ति ही मेधावी बन सकता है। एक मेधावी को सम्यक ज्ञान के साथ ज्ञान को सम्यक रखना भी जरूरी है। व्यक्ति किसी भी क्षेत्र का हो, उसे उस क्षेत्र के प्रति सजग होना या उसका पूर्णतया ज्ञान होना अनिवार्य है तभी वह सफलता प्राप्त कर सकता है। तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू एवं सभा अध्यक्ष जसराज चौरडिया ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम संयोजक अंकित जैन व दीपक डांगी ने बताया कि समारोह  की शुरुआत निर्मल सुतरिया द्वारा टीपीएफ गीत के संगान से हुई। अंत में आभार संयोजक सुरभी टोडरवाल ने व्यक्त किया। समारोह में तेरापंथी सभा के मंत्री योगेश चंडालिया, महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, तेयुप अध्यक्ष अमित मेड़तवाल, टीपीएफ सेंट्रल जोन सहमंत्री अजय नौलखा, सेंट्रल जोन फेमिना कन्वीनर पायल बूलिया, टीपीएफ के संरक्षक अंकुर बोरदिया, भैरूलाल बापना, डॉ एल एल सिंघवी, निर्मल सुतरिया, भेरूलाल बडोला, डॉ गौतम रांका एवं सदस्य सुखवीर बूलिया, सोनल मारू, भारत डांगी, रीना बाफना, स्वीटी नैनावटी, कीर्ति नौलखा, मीना बाबेल, दीपक रांका, अलिंद नैनावटी सहित समाज के विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।