भीलवाड़ा। जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र में आज उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दाह संस्कार में शामिल होने के बाद खारी नदी में नहाने गए सात लोग नदी में डूब गए। ग्रामीणों की मदद से छह लोगों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक अब भी लापता है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे वैष्णव समाज के दो परिवारों की कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में से चार लोग फुलिया कला गांव के थे। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया।

दाह संस्कार में शामिल लोग बाद में खारी नदी नहाने गए, जहां यह नया हादसा हुआ। घटना से एक बार फिर कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे।

फुलिया कला थाना पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान खेडा हेतम निवासी बरदी चंद (34) पुत्र द्वारका प्रसाद माली और महेन्द्र (25) पुत्र रामेश्वर माली के रूप में हुई है। वहीं, नदी से सुरक्षित निकाले गए लोगों में मुकेश पुरी गोस्वामी (पनोतिया), विजय प्रताप पुत्र लक्ष्मण सिंह (30) निवासी सूपा, रोकेश पुत्र महादेव माली निवासी खेडा हेतम व जीवराज बताए गए हैं।
इसके अलावा खेडा हेतम निवासी महेश नामक युवक अब भी लापता है, जिसकी तलाश नदी में जारी है।
गांव में लगातार दो हादसों से मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल है।
