भीलवाड़ा में भजन संध्याओं के मंचों पर अश्लीलता रोकने की मांग

BHILWARA
Spread the love

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, श्री संगीत संस्थान के तत्वाधान में संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिले में आयोजित होने वाली धार्मिक भजन संध्याओं के मंचों पर बढ़ती अश्लीलता और अमर्यादित प्रस्तुतियों को लेकर जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बजरंग दल महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि भजन संध्याओं में कुछ नृत्यांगनाओं द्वारा अश्लील और अभद्र डांस प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इसके कारण लोग परिवार के साथ बैठकर इन कार्यक्रमों को देखने में शर्म महसूस कर रहे हैं। कुछ नए भजन गायक भी देवी-देवताओं के भजनों में अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ कॉमेडी कलाकार भी मंच पर अश्लील और अमर्यादित हास्य प्रस्तुत करते हैं, जिससे भजन संध्याओं का माहौल खराब होता है। ऐसी गतिविधियाँ सनातन संस्कृति और नई पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव डाल रही हैं। कई बार समझाने के बावजूद आयोजक और कलाकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

श्री संगीत संस्थान के अध्यक्ष जगदीश जागा ने बताया कि भजन संध्याओं के नाम पर होने वाले इन अश्लील डांस, फूहड़ भजनों और अमर्यादित कॉमेडी को सख्ती से रोका जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि ऐसे आयोजनों के लिए पुलिस थाने से अनुमति लेना अनिवार्य किया जाए और आयोजकों को यह सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया जाए कि उनके कार्यक्रमों में किसी भी तरह की अमर्यादित प्रस्तुति न हो। इस दौरान प्यारचन्द सेन, श्यामलाल गुर्जर, नारायण भदाला, प्रेमशंकर जाट, अर्जुन राणा, प्रिया जोशी, रवि पुरी, कैलाश रूपाहेली, अभय सिंह चुण्डावत, कैलाश जीनगर, अमरीश पंवार, मुकेश प्रजापत, अखिलेश व्यास, ओम धर्मावत, राधेश्याम चाष्टा, प्रिया जोशी सहित विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।