सेवा सप्ताह में ही चरमरा गई सफाई व्यवस्था

BHILWARA
Spread the love

(बिजोलिया नरेश धाकड़)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के 17 सितंबर से नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता अभियान केवल कागजों और शिविर  तक रह गया मुख्य सड़क बूंदी चित्तौड़ मार्ग बिजासन माता मंदिर के पास कचरे का ढेर पड़ा है जो सफाई व्यवस्था की पोल खोलता है

वहीं दूसरी और इस कचरे के ढेर के कारण अनेक जहरीले किट पैदा हो गये गये जिसकी दुर्गध से अनेक बीमारीया फेल रहीं है और आने जाने वाले रागीर वे आसपास के दुकानदारों द्वारा काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहां लोकल दुकानदारों का कहना है तेज हवा के साथ पॉलिथीन उड़कर मुख्य मार्ग पर आ जाती है और कब कभी कभार तो बाइक सवार के मुंह पर आ जाती है तो उनको गिरने का खतरा रहता है सफाई के नाम पर नगर पालिका सिर्फ औपचारिकता निभा रही है जबकि जमीन स्तर पर स्थिति बदहाल है लोकल दुकानदारों ने मांग की है नगर पालिका प्रशासन से की तत्काल्स व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए  ताकि सेवा सप्ताह का उद्देश्य केवल दिखावे तक सीमित न रहकर वास्तव में जनहित में पूरा हो सके।