बिजोलिया नगर पालिका में सरकारी और आबादी भूमि के पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत

BHILWARA
Spread the love

बिजोलिया । ग्राम पंचायत से नगर पालिका में क्रमोन्नत होने के बाद बिजोलिया नगर पालिका ने सरकारी और आबादी भूमि के पट्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य गरीबों को जल्द छत उपलब्ध कराना और पट्टों का पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करना है, न कि केवल अमीरों को और अमीर बनाने का साधन उपलब्ध कराना ।


मंगल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जारी किए जाने वाले पट्टों में पंचायत से पहले जारी पट्टे भी शामिल होंगे, जिन्हें अब पुनः नगर पालिका के माध्यम से वैध बनाया जाएगा। आवेदन के दौरान नागरिकों को पूर्व में जारी बापी पट्टों और पुश्तैनी जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पट्टों पर निर्धारित तीन साल की अवधि में निर्माण नहीं होगा या नियमन नहीं कराया जाएगा, वे पूर्व पट्टे नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में लौट आएंगे, ताकि खाली भूखंडों का दुरुपयोग न हो। हालाकि जिन भूखण्डों पर भवन निर्माण नहीं हुआ है , ऐसे भूखंड धारी भी नगरपालिका में शिविर के दौरान भवन निर्माण हेतु आवेदन करके 2027 तक भवन निर्माण में बड़ी हुई छूट का लाभ ले सकेंगे

इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण, आधार आधारित ई-केवाईसी और स्टांप शुल्क का भुगतान पूरी प्रक्रिया के बाद पट्टे ऑटो-जनरेटेड रूप में जारी किए जाएंगे। मंगल ने नागरिकों से अपील की कि वे शहर चलो अभियान और सेवा पखवाड़ा के दौरान पट्टों के लिए आवेदन करें, जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और व्यवस्थित हो सके।

नगर पालिका अधिकारी मंगल का कहना है कि इस कदम से न केवल पट्टों का वितरण पारदर्शी होगा बल्कि गरीब परिवारों को अपनी जमीन पर कानूनी अधिकार मिलने में भी मदद मिलेगी। पट्टों का उद्देश्य स्पष्ट है-नागरिकों को अपनी छत मिले और पट्टे वैध रूप में उपलब्ध हों, न कि केवल संपत्ति में वृद्धि करने वाले व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना।