काछोला में महाराणा प्रताप स्मारक हेतु भूमि पूजन सम्पन्न

BHILWARA
Spread the love

विक्रम सिंह,@ काछोला

काछोला में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की गौरवगाथा को अमर बनाने के उद्देश्य से काछोला ग्राम पंचायत परिसर स्थित बस स्टैंड पर प्रस्तावित भव्य स्मारक का भूमि पूजन सोमवार प्रातः 9:05 बजे वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधिविधान के साथ सम्पन्न हुआ। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
स्मारक के संरक्षक ठाकुर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी ने जानकारी दी कि इस स्मारक में महाराणा प्रताप की प्रतिमा उनके प्रिय अश्व चेतक पर विराजमान स्वरूप में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह स्मारक भावी पीढ़ियों के लिए शौर्य और बलिदान की प्रेरणा का केंद्र बनेगा
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर स्मारक स्थल का शुद्धिकरण एवं अनुष्ठान सम्पन्न करवाया। इसके उपरांत ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से जयकारों के साथ परिक्रमा कर मंगलकामना की


ग्राम पंचायत प्रशासक रामपाल बलाई ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीर महापुरुष केवल इतिहास के नायक ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के आदर्श हैं। यह स्मारक काछोला ही नहीं, बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा


इस अवसर पर काछोला प्रशासक रामपाल बलाई, पूर्व विधायक प्रत्याशी कान सिंह ओस्तवाल, संपत सिंह सोलंकी, भगवान सिंह, विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी, राजेंद्र सिंह (गुड्डू बना), डॉ. एन.के. सोनी, वार्डपंच घनश्याम पोरवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष सुरतराम गगरानी, सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण बलाई कन्हैयालाल धाकड़, प्रेमचंद धोबी, प्रहलाद सुथार, अशोक काबरा, कैलाश प्रजापत, पप्पू धाकड़, हेमेंद्र सिंह, GSS अध्यक्ष लादूलाल धाकड़, मुरलीमनोहर मूंदड़ा, संजय पारीक, इकबाल मोहम्मद, गिरधर सिंह, भेरू तेली, सावर भील सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की गाथा नई पीढ़ी को सदैव मातृभूमि के प्रति समर्पण और साहस की प्रेरणा देती रहेगी