विक्रम सिंह @काछोला
भीलवाड़ा जिले के काछोला पारोली क्षेत्र में बनास नदी की चैनपुरा पुलिया पर एक दुखद हादसा सामने आया है, जिसमें गड़बोदिया गांव के दो युवक, रामनिवास और गोपाल, नदी के तेज बहाव में बह गए। यह घटना को उस समय हुई, जब दोनों युवक पारोली से नई बाइक लेकर अपने गांव लौट रहे थे।

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार, रामनिवास और गोपाल सुबह अपने दोस्त कान्हा की बाइक पर सवार होकर पारोली गए थे, जहां से उन्होंने नई बाइक खरीदी। लौटते समय दोनों नई बाइक पर सवार होकर चेनपुरिया पुलिया से बनास नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज बहाव के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया, और दोनों बाइक समेत नदी में बह गए। पीछे अपनी बाइक पर आ रहे कान्हा ने अपने साथियों को बहता देख तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पारोली थाना पुलिस थाना प्रभारी प्रभाती लाल कोठाज प्रशासक गोपाल सिंह काछोला एएसआई श्रवण सिंह मीणा काछोला हेड कांस्टेबल राजेंद्र मीणा नितेश कुमार पारोली मुंशी खान कोठाज पटवारी अभिषेक खांडल और स्थानीय ग्रामीण किशन सिंह अमरपुरा ईश्वर सिंह भवानी सिंह आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका था। यह घटना चेनपुरिया पुलिया पर पिछले 10 दिनों में दूसरी ऐसी घटना है, जिसने क्षेत्र में नदी पार करने की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण बनास नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, और पुलिया पर सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
