*सत्यनारायण सेन गुरला*
भीलवाड़ा, 23 सितंबर 2025: सेन सेवा संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित नवरात्रि गरबा महोत्सव 2025 का शुभारंभ अत्यंत भव्य एवं गरिमामय वातावरण में हुआ। आयोजन स्थल हरी सेवा धाम, भीलवाड़ा पर पहले दिन का कार्यक्रम माँ जगदंबा की मंगल आरती के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें श्रद्धा, संस्कृति और समर्पण का संगम देखने को मिला।

इस शुभारंभ अवसर को मातृशक्ति सशक्तिकरण को समर्पित किया गया। मंच से वक्ताओं ने नारी शक्ति के सम्मान, जागरूकता और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए यह संदेश दिया कि नवरात्रि सिर्फ पूजन का नहीं, नारी शक्ति के जागरण का पर्व है।
बच्चों ने रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, वहीं महिलाओं और पुरुषों ने गरबा व मां शक्ति के गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया। विशेष युगल नृत्य प्रस्तुतियाँ भी कार्यक्रम का आकर्षण रहीं।

कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में
सोनू सेन गोरधा,
ललित बनेकड़िया,
महेश सांवरिया,
सतीश सेन,
एवं पीरु सेन
विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्राइम मेंबर
सुनील सेन, शिवराज सेन, दीपक सेन, बलवंत सेन, बजरंग सेन, राहुल सेन, विशाल सेन, हेमराज सेन, दिनेश सेन, नवीन सेन, गौरव सेन, पुष्पेंद्र सेन, रत्नेश सेन, रितेश सेन, सोनू सेन, रमेश सेन, आकाश सेन, प्रदीप सेन, जीतू सेन
की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आयोजन समिति की ओर से समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया गया है कि वे 23, 24, 25 सितंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य गरबा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारें और संस्कृति, समाज और शक्ति के इस पर्व को ऐतिहासिक बनाएं। पास अभी भी उपलब्ध हैं।