नवयुवक मंडल ने की सेवा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता-पानी व आराम की सुविधा
विक्रम सिंह @काछोला
जोगणिया माता जी के दरबार में दर्शन हेतु पहुंच रहे पैदल यात्रियों की सेवा के लिए ककरोलिया घांटी में नवरात्रि स्थापना से ही भव्य भंडारे का शुभारंभ किया गया। यह सेवा कार्य ककरोलिया घांटी नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित किया जा रहा है भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता, ठंडे पानी, छाया और विश्राम की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

इसके साथ ही थके हुए यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और आराम स्थल भी उपलब्ध कराए गए हैं
नवयुवक मंडल के सदस्य ने बताया कि
जोगणिया माता जी के मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु पैदल पहुंचते हैं। उनकी सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है इस बार भी मंडल के सभी साथी तन-मन-धन से भंडारे की व्यवस्था में जुटे हुए हैं
स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं का कहना है कि इस प्रकार के आयोजन से पैदल यात्रियों की यात्रा सहज और सुखद हो जाती है
सेवा कार्य में क्षेत्र के अनेक युवाओं के साथ ग्रामीण भी उत्साहपूर्वक सहयोग कर रहे हैं