एक शाम भेरू नाथ के नाम: भजन संध्या में भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर लिया आनंद

BHILWARA
Spread the love

गुरला (बद्री लाल माली)।
गुरला में आयोजित भेरू नाथ के नाम भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसके बाद भजन गायक दिनेश लसाडिया और राधे श्याम गुर्जर सोपुरा, देवी पुरी गोस्वामी सोपुरा, तथा राजु पुरी गोस्वामी सोपुरा ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी।



“श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” और “चाले सखी सत्संग में चाला सत्संग में वटे गुरु आशी” जैसे भजनों पर श्रोता भाव-विभोर होकर झूम उठे और पूरा पंडाल भक्ति रस से सराबोर हो गया। भक्तजन तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते रहे।

इस अवसर पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भजन गायक दल के साथ मिलकर भक्ति गीत गाए और भक्ति रस में डूब गए। कार्यक्रम का समापन महावीर म्युजिकल ग्रुप की भक्ति मय प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने सभी के मन को शांति और आनंद से भर दिया।