पैक्स कर्मचारियों ने दिया मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा को ज्ञापन

BHILWARA
Spread the love

@विक्रम सिंह

मांडलगढ़ – राजस्थान सहकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत आज मांडलगढ़ व बिजोलिया के समस्त पैक्स कर्मचारियों द्वारा मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया  जिसका नेतृत्व समिति संयोजक सत्यनारायण तिवारी ने किया।
ज्ञापन के दौरान तिवारी ने   बताया कि जीएसएस कर्मचारियों के कॉमन कैडर सहित कई मांगों को लेकर पूर्व में प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन सहकारिता विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
समिति ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो आगामी 29 सितंबर, सोमवार से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाएंगे। कार्य बहिष्कार के दौरान पैक्स कम्प्यूटरीकरण, फसली ऋण वितरण एवं वसूली, राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, सहकार सदस्यता अभियान सहित विभाग की कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी।


तिवारी ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के कार्यरत कार्मिकों का जिला कैडर बनाकर नियोक्ता निर्धारण करना, सहकारी बैंकों में वर्षों से रिक्त ऋण पर्यवेक्षकों के पदों पर समिति व्यवस्थापकों से ही शत-प्रतिशत नियुक्ति करना, और सभी कार्मिकों का नियमितीकरण करने हेतु प्रक्रिया दोबारा शुरू करना शामिल है।
इसके अतिरिक्त समिति ने जीएसएस कर्मचारियों के सेवा नियम 2022 में संशोधन, केंद्रीय सहकारी बैंकों में बैंकिंग सहायक के रिक्त पदों में व्यवस्थापकों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में वांछित संशोधन, आयु सीमा, अनुभव और स्क्रीनिंग की बाध्यता समाप्त करने की मांग भी की है। धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे और सरकार से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा जताई गई 
ज्ञापन में पैक्स कर्मचारी कुलदीप ब्रह्म भट्ट, संजय कुमार शर्मा, चंद्रप्रकाश बैरागी, प्रेम शंकर शर्मा, शंकर लाल सुथार, गोपाल लाल जोशी, कैलाश चंद तेली, प्रवीण कुमार, घनश्याम कंजर, अनिल शर्मा शिवनाथ, प्रेम शंकर शर्मा , मनोज बैरागी राजेश गुर्जर, प्रदीप गहलोत,सभी व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक मौजूद थे