जिला बचाओ संघर्ष समिति ने शाहपुरा को वापस जिला बनाने की रखी मांग , चौथा स्मरण पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर 28 को रविवार का अवकाश होने के कारण आज 29 सितंबर 2025 सोमवार  को प्रातः 11:00 बजे जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, सयोंजक रामप्रसाद जाट के नेतृत्व में बालाजी की छतरी से सदर बाजार, चमना बावड़ी,कुंडगेट, त्रिमूर्ति चौराया, बारहठ स्मारक व रामद्वारा होकर उपखंड कार्यालय तक विशाल पैदल मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को चौथा समरण पत्र दिया और शाहपुरा को जिला बनाने का किया वादा याद दिलाया।

विदित रहे पूर्व में  संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री  की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था। अभिभाषक संस्था सह सचिव एवं
जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुये शान्तिपूर्ण विशाल पैदल मार्च निकालकर चौथा स्मरण पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को दिया गया ओर अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अधिवक्ताओ ने न्यायालयो में न्यायिक कार्यों का स्थगन रखने का पत्र देकर न्यायालय में न्यायिक कार्य का स्थगन रखा गया। संघर्ष समिति जनता से किए वादे के लिए कटिबद्ध है और जिला नहीं बनने तक संघर्ष यथावत् रहेगा।

पैदल मार्च में जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक, सचिव वीरेंद्र पत्रिया प्रोपर्टी, एसोसिएशन  अध्यक्ष अजय मेहता, स्टांप वेंडर   एसोसिएशन अध्यक्ष भगवान सिंह यादव, अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा, दिनेश चंद्र व्यास, त्रिलोकचंद नौलखा, अनिल शर्मा, नमन ओझा, राहुल पारीक, गणपत बंजारा, सोहेल खान संघर्ष समिति सदस्य, सत्यनारायण पाठक, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, रामेश्वर लाल सोलंकी, सूर्य प्रकाश  ओझा, उदय लाल बेरवा, प्रवीण पारीक, अविनाश शर्मा, प्रियेश यदुवंशी, अभय गुर्जर,  रामस्वरूप खटीक, छोटू रंगरेज, ओम प्रकाश सिंधी, मनोज सोनी,  भैरूलाल जाट, रमेश चंद्र मालू,  सुनील पाराशर सहित कई सदस्यो एव शाहपुरा के आमजन ने भाग लेकर शाहपुरा को शीघ्र वापस जिले का दर्जा देने की मांग की।