आकोला पशु चिकित्सालय के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़े।

BHILWARA
Spread the love

जसवंत पारीक आकोला  आकोला स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने  ताले तोड़े और चिकित्सालय के दवाइयां और अन्य उपकरणों को बिखेर दिए हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई बड़ी चोरी होना सामने नहीं आया है।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिमेष ने बताया कि सोमवार को सुबह जब वह चिकित्सालय पहुंचे तो वहां चिकित्सालय भवन के ताले टूटे हुए मिले वहीं अंदर पड़ा हुआ सामान बिखरा हुआ मिला जिसकी जानकारी उन्होंने तत्काल बडलियास पुलिस थाने को दी जहां से पुलिसकर्मी चिकित्सालय पहुंचे और जांच की ।

इसके बाद शाम को नए ताले लगाए गए मगर मंगलवार को भी चोरों ने एक बार फिर चिकित्सालय भवन के ताले तोड़ दिए ।  वही लगातार दो दिन तक चिकित्सालय भवन के ताले तोड़ने से ग्रामीणों में भय है।