बंद रहे सवाईपुर के बाजार, नही निकला नेजा

BHILWARA
Spread the love


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में 9 दिन के नवरात्रा आज सम्पूर्ण हुए, वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार आज प्रातः 11:00 बजे बाद सवाईपुर के बाजार बंद रखे गए, हालांकि माता जी का नेजा नहीं निकाला गया ।

सवाईपुर कस्बे में रड़ा की माताजी, बोहरी माता, जीण माता के मंगलवार को नो दिन के नवरात्रा सम्पूर्ण हुए, जहां जलाशयों में ज्वारे व भभुति विसर्जन की गई ।