बिजौलियां । गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के मौके पर नगर पालिका ने एक अनूठी पहल करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस को गौसंरक्षण और जनजागरण के साथ मनाया। जहां एक ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं दूसरी ओर बेसहारा गौवंश को फ्लुरोसेंट कॉलर पहनाकर सड़क हादसों से बचाव का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका कार्यालय में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार मंगल, कार्मिकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने गांधीजी और शास्त्रीजी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

अधिशाषी अधिकारी मंगल ने कहा कि गांधी जयंती केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि गांधीजी के आदर्शों को जीवन में उतारने का अवसर है। स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देते हुए उन्होंने सभी नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम उपरांत नगर पालिका ने बेसहारा गौवंश के संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए उन्हें फ्लुरोसेंट कॉलर पहनाए। इस अवसर पर राजेश बंजारा ने कहा कि सड़क हादसों से बचाव और गौसंरक्षण दोनों के लिए यह पहल जरूरी है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और गौप्रेमियों से सहयोग की अपील की।

अधिशाषी अधिकारी मंगल ने बताया कि नगर पालिका अब तक 300 से अधिक गायों को फ्लुरोसेंट कॉलर पहना चुकी है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमते गौवंश के कारण हर साल करोड़ों रुपये की हानि और अमूल्य मानव जीवन नष्ट हो जाता है। ऐसे परिवारों को भी चिन्हित करने की आवश्यकता है जो दूध निकालने के बाद पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार बंजारा, शिवजी चन्द्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, मंडल उपाध्यक्ष शांति लाल जोशी, कमलेश कोली, उमाशंकर वैष्णव, अमित जैन, राकेश नलवाया, नरेश सोनी, नन्द काका, तुलसी रिजवानी एवं आदर्श सोनी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
