मेवाड़ के भजन सम्राट जगदीश वैष्णव गुरलां पहुंचे, 20 जुलाई के भंडारे का दिया निमंत्रण

BHILWARA
Spread the love

गुरलां। मेवाड़ के भजन सम्राट जगदीश वैष्णव बुधवार को मुंगाना से गुरलां पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने गोरा भैरूनाथ मंदिर परिसर में उनका आत्मीय स्वागत किया।

इस अवसर पर वैष्णव ने बताया कि महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 चेतनदास जी महाराज के देवलोकगमन के उपरांत 20 जुलाई को मुंगाना स्थित सांवलिया धाम आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त गुरलांवासियों को इस श्रद्धांजलि सभा व भंडारे में सादर आमंत्रित किया।

गुरलां के गोरा भैरूनाथ मंदिर पर आयोजित इस स्वागत समारोह में शंकरलाल माली, इंद्रमल माली, कन्हैयालाल पुरावत, जगदीश माली, देवीलाल गुर्जर, बक्षु कीर, चन्दू माली, गोपाल गुर्जर, नारायण माली, रतन सिंह सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।