शिक्षकों की कमी से भड़का आक्रोश -केरिया सरकारी स्कूल के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला, सड़क पर किया प्रदर्शन

BHILWARA
Spread the love


मांडल। थाना क्षेत्र के केरिया गांव स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर शनिवार को छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। पढ़ाई ठप होने से नाराज छात्राओं ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने साफ कहा कि जब तक स्कूल में शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा।



जानकारी के अनुसार विद्यालय में कक्षा 12वीं तक कुल 196 छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जबकि पढ़ाने के लिए सिर्फ तीन शिक्षक ही तैनात हैं। इनमें से एक शिक्षक को बीएलओ ड्यूटी पर लगा दिया गया है, जिससे कक्षाओं का संचालन और भी प्रभावित हो रहा है। छात्राओं ने बताया कि इतने कम शिक्षकों के कारण कक्षाएँ नियमित रूप से नहीं लग पा रहीं, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।



छात्राओं और अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की कमी की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग और प्रशासन को की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबूर होकर अब छात्राओं को गेट बंद कर विरोध करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा।

प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कहा कि जब तक विद्यालय में आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती, वे धरना जारी रखेंगी। ग्रामीणों ने भी शिक्षा विभाग से मांग की है कि बालिकाओं की पढ़ाई और भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी पूरी की जाए।