सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कोटडी मंडल में देवांश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर कार्यशाला आयोजित हुई, जिसके मुख्य अतिथि उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर, अध्यक्षता जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन रहे।
कार्यक्रम के मंडल संयोजक निर्मल लोढ़ा ने बताया कि स्वदेशी जागरूकता को लेकर कोटडी मंडल की सभी ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि शंकर गुर्जर ने बताया भारत वर्ष की परंपराए न सिर्फ स्वदेशी उत्पादन वाली रही है बल्कि हमारी संस्कृति भी वही रही है, पूर्ववर्ती सरकारों की उदासीनता के चलते इन्हें प्राथमिकता नहीं मिली थी, मगर देवांश प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में स्वदेशी जागरूकता ओर उत्पादन का नया उदय हुआ है जो नए भारत का निर्माण करेगा

जिला महामंत्री कन्हैया लाल जाट ने कहा राष्ट्र की मजबूती के लिए ओर उत्थान के लिए स्वदेशी उत्पादन और जागरूकता आवश्यक है किसान हितों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने अमेरिका को नजर अंदाज कर दिया है। मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने संबोधित करते हुए कहा मिट्टी के दीपक से लेकर सेटेलाइट का निर्माण भारत में हो रहा है तो विदेशी वस्तुओं का इस्तेमान नहीं होना चाहिए। सुदर्शन गाड़ोदिया ने कहा बैठक में संकल्प लीजिए यह दिवाली स्वदेशी यह अपनाने मात्र से लाखों परिवारों की खुशिया डबल होगी। पूर्व प्रधान जमना लाल डिडवानिया ने भी स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया ।
बैठक में वरिष्ठ नेता धर्म चंद जीनगर महामंत्री राघव आचार्य, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका, ओबीसी मोर्चा के मंडल राजेंद्र हाडा, मन की बात मंडल संयोजक जंतर सेठी, सातोला खेड़ा सरपंच शिवराज खटीक, रीट उपसरपंच चंद्रवीर सिंह, सहसंयोजक नीलाधर गाडरी, देवी लाल जाट, सांवर सालवी, रामकुमार जाट, युमो महामंत्री प्रकाश गाडरी, लक्ष्मी जीनगर, कैलाश तेली, शिव सुथार, छगन जाट, गोपाल सिंह, मंगल सिंह, भैरू जाट, मिट्टू सिंह, प्रधान जाट, विष्णू जाट, अशोक सेन, महावीर, अमित चेचानी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।
