काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा की कारवाई — बनास नदी किनारे से एलएनटी मशीन जब्त

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह @काछोला

काछोला थाना पुलिस ने रविवार को बनास नदी के ढावे क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक एलएनटी मशीन को जब्त किया। यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के थल खुर्द गांव के पास की गई, जहां मशीन संदिग्ध स्थिति में पाई गई।
थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बनास नदी किनारे मशीन खड़ी है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद एलएनटी मशीन को जब्त कर थाना परिसर में लाया गया। फिलहाल मशीन जब्त कर ली गई है तथा मामले की जांच की जा रही है।



थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और निगरानी बढ़ाई गई है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में अनुशासन और सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है। काछोला थाना पुलिस द्वारा समय-समय पर की जा रही इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में सजगता और भरोसा दोनों बढ़े है