मांडलगढ़ विधायक की पहल-90% से अधिक अंक वाली छात्राओं को मिलेगी हवाई यात्रा का अवसर

BHILWARA
Spread the love


अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करवाने की तैयारी, बीगोद की खुशबू कंवर करेगी पहली उड़ान

बीगोद।सुरेश ।
शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की पहल अब साकार होती दिख रही है। विधायक द्वारा घोषित योजना के तहत क्षेत्र की वे छात्राएं जिन्होंने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अयोध्या नगरी में श्रीराम लला के दर्शन के लिए हवाई यात्रा करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसी कड़ी में बीगोद की खुशबू कंवर कानावत, जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धाकड़खेड़ी प्रथम की छात्रा हैं, जिंदगी में पहली बार हवाई यात्रा करेंगी। खुशबू ने बोर्ड परीक्षा में 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।



मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की ओर से मांडलगढ़ भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष श्यामलाल अहीर ने खुशबू कंवर को शुभकामना पत्र और हवाई यात्रा की सहमति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर खुशबू के पिता भीमसिंह कानावत, माता रीना कंवर कानावत और दादा शंभूसिंह कानावत मौजूद रहे।

विधायक खंडेलवाल ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र से ऐसे मेधावी छात्राओं की सूची शिक्षा विभाग से प्राप्त की गई है और सभी मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है। पात्र छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र और आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं, जिसके बाद तय अवधि में सभी चयनित बालिकाओं को अयोध्या दर्शन हेतु हवाई यात्रा करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र की बालिकाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है, ताकि वे अपने माता-पिता, परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।