बिजोलिया ।
थानाधिकारी उगमाराम सैनी ने मंगलवार को तेजाजी चौक पर एक स्कार्पियो वाहन पर कार्रवाई की। वाहन पर नियमों के विरुद्ध जाति का नाम अंकित नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगी खिड़कियां पाई गईं।
थानाधिकारी सैनी ने मौके पर ही नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म हटवाने की कार्रवाई की तथा चालक को नियम विरुद्ध वाहन संचालन पर पाबंद किया। उन्होंने कहा कि यातायात और मोटर वाहन नियमों की अवहेलना करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थानाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे अपने वाहनों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, जातिगत या राजनीतिक शब्द अंकित न करें और ब्लैक फिल्म का प्रयोग न करते हुए वाहन नंबर सही से अंकित करवाए ,अन्यथा नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
