जांगिड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 19 फरवरी को धनेश्वर तीर्थ पर आयोजित होगा

BHILWARA
Spread the love

शाहपुरा–मूलचन्द पेसवानी

जांगिड़ समाज की ओर से आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 19 फरवरी (पुलेरा दूज) को धनेश्वर तीर्थ स्थल, छोटा पुष्कर में आयोजित किया जाएगा। समाज द्वारा इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को फुलियाकला में कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कैलाश चंद्र पालडिया ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सम्मेलन को सफल एवं भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।


बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को समाज की एकता, सहयोग और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक बनाया जाएगा। इसके लिए विवाह के इच्छुक जोड़ों के आवेदन और पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि इस तरह के सामूहिक आयोजन न केवल आर्थिक दृष्टि से सहायक होते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकजुटता को भी प्रोत्साहित करते हैं।

बैठक में समाज के पदाधिकारी अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, उपाध्यक्ष शंकर जांगिड़, संपतलाल जांगिड़, सूरजकरण पालडिया, शिवप्रकाश जांगिड़, सचिव महावीर जांगिड़, सह सचिव मुकेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ सहित कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया और इसे समाज के लिए यादगार आयोजन बनाने का संकल्प लिया।