चित्तौड़गढ़ में टीचर के घर लाखों की चोरी:घर खाली देख चोरों ने तोड़े ताले, सोने के गहने और नकद ले के फरार

BHILWARA
Spread the love


चित्तौड़गढ़ शहर के सिविल लाइन इलाके में रविवार रात चोरों ने एक सरकारी शिक्षिका के घर को निशाना बनाया। घर की मालकिन माया जोशी अपने गांव करेडा गई हुई थीं। इस दौरान चोर करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और 82 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। वारदात की जानकारी सोमवार सुबह तब हुई जब पड़ोसी ने घर का ताला टूटा हुआ देखा।

सोमवार सुबह पड़ोसियों ने दी सूचना

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली माया जोशी शनिवार को अपने गांव करेडा गई थीं। सोमवार सुबह उनकी पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। यह सुनते ही माया जोशी तुरंत करेडा से चित्तौड़गढ़ लौटीं। जब उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर का नजारा देखकर दंग रह गईं। कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी खुली हुई थी और गहनों के बॉक्स इधर-उधर फेंके हुए थे।



8 तोला सोना और 82 हजार रुपए चोरी

माया जोशी ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 8 तोला सोना और 82 हजार रुपए नकद लेकर गए हैं। जबकि चांदी के सभी गहने घर में ही पड़े रह गए। उनका कहना है कि चोरों ने बड़ी सावधानी से केवल महंगे गहनों और नकदी को ही निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी हॉस्टल में रहती है और वह खुद सरकारी टीचर हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्हें टाइफाइड की शिकायत थी, इसी कारण उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा कैश घर पर रखा हुआ था।

सीसीटीवी में दिखे दो नकाबपोश चोर

चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो नकाबपोश चोर औजारों के साथ घर में घुसते हुए दिखाई दिए। फुटेज में यह भी देखा गया कि चोरों ने घर के सायरन लॉक सिस्टम को पहले ही निष्क्रिय कर दिया था ताकि चोरी के दौरान कोई आवाज न हो।



दो दिन में दूसरी बड़ी चोरी, इलाके में बढ़ी चिंता

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। इससे इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और उन्हें घर के खाली होने की जानकारी थी।फिलहाल तकनीकी टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।