भीलवाड़ा-अभाव अभियोग प्रकोष्ठ, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज जयपुर में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य संगठन को धरातल पर मज़बूत करना और कार्यकर्ताओं की आवाज़ को मंच प्रदान करना था।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती योगिता शर्मा ने संगठन सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “धरातल से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रखी जाएगी। संगठन का उद्देश्य है कि प्रत्येक कार्यकर्ता को निर्णय प्रक्रिया में सहभागिता मिले और उनकी आवाज़ प्रदेश स्तर तक पहुंचे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके योगदान को महत्व दिया जाएगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर भीलवाड़ा जिले के जिला अध्यक्ष, सुरेश चंद्र पारीक ने भीलवाड़ा जिले में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिले में सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधायक प्रत्याशी एवं सांसद प्रत्याशी ने संगठन के विस्तार कार्य में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सक्रिय योगदान दिया है।

पारीक ने अपने संबोधन में कहा कि, “लोकतंत्र की रक्षा और कांग्रेस संगठन को राजस्थान में मज़बूती प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। संगठन का विस्तार केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में आवश्यक कदम है, जिससे आमजन की आवाज़ को सशक्त मंच मिल सके।”
सम्मेलन के अंत में, प्रदेशाध्यक्ष योगिता शर्मा ने घोषणा की कि वे संगठन विस्तार एवं अभाव अभियोग प्रकोष्ठ की गतिविधियों की समीक्षा के लिए आगामी दिनों में भीलवाड़ा जिले का दौरा करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान और समस्याओं के समाधान पर विशेष जोर दिया गया। संगठन सृजन अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में पूर्व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई। लोकतंत्र की रक्षा एवं संगठन विस्तार को राष्ट्रहित का आवश्यक कदम बताया गया। प्रदेशाध्यक्ष योगिता शर्मा का शीघ्र ही भीलवाड़ा आगमन प्रस्तावित है।
