लंबित प्रकरणों के निस्तारण व त्योहारों पर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
विक्रम सिंह @काछोला
काछोला उप पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार यादव (सीओ) कोटड़ी द्वारा आज थाना काछोला में अनुसंधान अधिकारियों की बैठक ली गई बैठक में उन्होंने थाना क्षेत्र के लंबित प्रकरणों और परिवादों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए

सीओ साहब ने थाना स्टाफ के साथ मीटिंग लेकर पुलिस कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए विशेष सतर्कता व निगरानी रखने के निर्देश प्रदान किए उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए

साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गश्त व्यवस्था मजबूत रखें, संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और आमजन के साथ संवाद बनाकर पुलिस की सकारात्मक छवि को बरकरार रखें
बैठक के दौरान थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा सहित श्रवण सिंह मीणा रामेश्वर सोनी सोजीराम मीणा समस्त पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे
