मांडलगढ़। पुलिस थाना की टीम ने पोक्सो एक्ट के प्रकरण में एक वर्ष से फरार चल रहे 5000 रुपए के इनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। पुलिस के अनुसार पोक्सो एक्ट में वांछित आरोपी मुकेश कुमार वैष्णव पुत्र जमनालाल उम्र 40 वर्ष, निवासी सुरास, बिगोद विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था।

उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
विशेष टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी की सकुनत व ठिकानों की तलाश की और बुधवार को वांछित आरोपी मुकेश कुमार वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।
