गुरला:- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साकरिया में अमृत पर्यावरण महोत्सव और हरित राजस्थान के तहत विद्यालय में सघन वृक्षारोपण का कार्य खेल मैदान में किया गया । विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पौधे लगाए गए विद्यालय के संस्था प्रधान घनश्याम शर्मा ने एक पौधा मां के नाम का महत्व और पौधे लगाना पर्यावरण को शुद्ध करना के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। लगभग 150 पौधे आज लगाए गए विद्यालय के सभी शिक्षक सरदार मीणा गीता जोशी राम सागर मीणा रमेश कुमार फकाला राजेंद्र गुर्जर और रमेश कुमार छीपा कुककम हेल्पर जमना देवी और कैलाश देवी का भी योगदान रहा सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा छात्र-छात्राओं को पौधे भी वितरित किए गए और घर के बाहर और कृषि भूमि में लगाने के लिए भी प्रेरित किया।
