नाहरगढ़ डेयरी में सरस डेयरी की ओर से दीपावली बोनस वितरण

BHILWARA
Spread the love


विक्रम सिंह काछोला

नाहरगढ़ सरस डेयरी भीलवाड़ा की ओर से दीपावली पर्व के अवसर पर नाहरगढ़ डेयरी के दुग्ध उत्पादक किसानों को दीपावली बोनस एवं दर अंतर राशि का वितरण किया गया
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डेयरी सुपरवाइजर प्रकाश शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भैरू लाल जाट, निदेशक सरस डेयरी भीलवाड़ा उपस्थित रहे
जानकारी के अनुसार किसानों को 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दीपावली बोनस के रूप में ₹2 लाख 10 हजार रुपये तथा 80 पैसे प्रति लीटर दर अंतर के रूप में ₹4 लाख 10 हजार रुपये की राशि वितरित की गई


मुख्य अतिथि भैरू लाल जाट ने अपने संबोधन में कहा कि सरस डेयरी सदैव दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में कार्य करती आई है उन्होंने कहा कि स्वच्छ व गुणवत्तापूर्ण दूध उत्पादन से किसानों की आय में वृद्धि होगी और डेयरी क्षेत्र में मजबूती आएगी
अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया कि दीपावली बोनस वितरण से किसानों का मनोबल बढ़ा है और इससे दुग्ध उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है
कार्यक्रम में डेयरी से जुड़े कई दुग्ध उत्पादक, कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया