भीलवाड़ा। शहर में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग युवक पर उसके ही पुराने दोस्त ने बीच सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उदयपुर रेफर किया गया, जहां रविवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वारदात के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना प्रतापनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन के पीछे महाराज की होटल के पास रहने वाला हनुमान (17) पुत्र ओमपुरी शनिवार रात पास की एक दुकान पर सामान लेने गया था। इसी दौरान महाराज की होटल और गौतम डेयरी के बीच रास्ते में उसका सामना उसके पुराने दोस्त सचिन से हुआ। मामूली कहासुनी के बाद सचिन ने अचानक चाकू निकालकर हनुमान पर तीन से चार वार कर दिए।

सीने और हाथ पर लगे वार, हमलावर फरार
चाकू के वार युवक के सीने और हाथ पर लगे, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हमला करने के बाद आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में घायल युवक के बयान दर्ज किए। बाद में उसकी हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमले की वजह की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्या के पीछे किसी पुराने विवाद या आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ शुरू की है।
