बावड़ी पंचायत में विकास के नाम पर लोगों को मिल रहा,सिर्फ आश्वासन

BHILWARA
Spread the love


भाजपा समर्थित सरपंच,सरपंच पत्ती ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फिर भी विकास की दरकार



भीलवाड़ा फॉकस
जहाजपुर,क्षेत्र की बावड़ी ग्राम पंचायत में लोग अव्यवस्था ओं से परेशान है,ग्रामीणों ने बताया भाजपा समर्थित सरपंच होने के बावजूद भी पंचायत में विकास नहीं हो पाया है।

यहां रोड टूटी हुई है जिनकी काफी समय से मरम्मत नहीं हो पाई है।गली मोहल्ले में कीचड़ फैला हुआ है नालियां गंदगी से चौक है नालियों की साफ सफाई नहीं हो पाती है जिस कारण मच्छर पनप रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है बावड़ी में शमशान के रास्ते पर हेड पंप काफी समय से खराब है वहीं वार्ड नंबर 2 में भी हेड पंप खराब है जिनकी मरम्मत नहीं हो पाई है जिससे पशुपालकों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय निवासी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया सरपंच मैना देवी जैन कभी कभार ग्राम पंचायत में बैठते हैं जिस कारण ग्रामीणों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।सरपंच का नियमित बैठने का कोई समय नहीं है ग्राम पंचायत में जरूरी कार्य होने पर आते हैं वहीं सरपंच पति भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मांगीलाल जैन है।

लेकिन पंचायत की मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है ग्रामीणों ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अधिकांश ग्रामीण को नहीं मिल पाया है।यहां के ग्रामीण अव्यवस्था ओं से परेशान है भाजपा की सरकार भाजपा समर्थित सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष होते हुए भी बावड़ी पंचायत में विकास के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता रहा है।