शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा में रामकोठी परिसर में आज आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें शाहपुरा विधानसभा के पांचों मंडलों के कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्वावलंबन को मजबूत बनाना व जन-जन को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना रहा।
वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह से “वोकल फॉर लोकल” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने, स्थानीय उत्पादों की खरीद बढ़ाने और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया।
सम्मेलन को भाजपा संपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सोमकांत शर्मा व शाहपुरा विधायक डा लालाराम बैरवा ने संबोध्ािित किया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अविनाश जीनगर, जिला मंत्री राजेंद्र बोहरा, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल पार्थ, शाहपुुरा विस क्षेत्र के पांचों भाजपा मंडल अध्यक्ष, शाहपुरा व बनेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा संपर्क प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सोमकांत शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का संकल्प तभी साकार होगा, जब गांव-गांव तक छोटे, कुटीर व स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि “लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल पहचान दिलाना ही प्रधानमंत्री का संकल्प है और इस दिशा में हर कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।”
शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल आर्थिक अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और स्वाभिमान का अभियान है। उन्होंने कहा कि शाहपुरा क्षेत्र में प्रतिभा और परंपरागत कौशल की कोई कमी नहीं, आवश्यकता है तो केवल प्रोत्साहन और बाजार उपलब्ध कराने की। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप व स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की।
कार्यक्रम के संयोजक पंकज सुगंधी ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा सहभागिता के लिए आभार जताया।
अंत में राष्ट्र के समग्र विकास, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा शाहपुरा क्षेत्र के आर्थिक उत्थान की मंगल कामनाओं के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

























