विक्रम सिंह @काछोला
कस्बे की द्वारकाधीश सामुदायिक गोशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, गोभक्त और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे सभी ने गोमाता की पूजा-अर्चना कर गौसेवा और लोककल्याण की कामना की उपस्थित श्रद्धालुओं ने गोशाला परिसर में चारा, गुड़ व अन्य सामग्री अर्पित की माहौल गौभक्ति के और ‘जय गोमाता’ के जयकारों से गूंज उठा गोशाला सचिव डॉ. एन.के. सोनी ने बताया कि गोपाष्टमी का दिन गौसेवा के लिए अत्यंत शुभ माना गया है
इस दिन गोमाता की पूजा करने से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति आती है उन्होंने बताया कि गोशाला में नियमित रूप से सैकड़ों गोमाता व गौवंश की सेवा की जा रही है, जिनके लिए स्थानीय नागरिकों का सहयोग सराहनीय है, गोपाष्टमी पर्व पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में काछोला व आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने भाग लिया और गोशाला में गौसेवा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में सभी ने गोमाता की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया वही काछोला ठाकुर व संरक्षक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र की सबसे बड़ी गोशाला हे जिसको सोशल मीडिया के सद्पयोग से संचालित किया जाता हे जिसमें क्षेत्र के कई उच्च अधिकारियों व भूतपूर्व अधिकारियों का भी मार्गदर्शन रहता हे संचालित टीम के अनुसार पूर्व में बाईपास व कस्बे में विचरित होने वाली गौमाताओं के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को बचाने के उद्देश्य से गोशाला का निर्माण किया गया जो आज क्षेत्र की प्रसिद्ध व उच्च स्तरीय गोशाला बन चुकी हे
द्वारकाधीश सामुदायिक गोशाला को कई बार सम्मानित किया जा चुका हे कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी भेरू लाल मंत्री गोशाला व्यवस्थापक वंश प्रदीप सिंह सोलंकी संरक्षक रमेश चंद्र बसेर डॉक्टर एन के सोनी आदि ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे

> काछोला द्वारकाधीश सामुदायिक गोशाला में गोपाष्टमी पर्व आस्था और श्रद्धा से संपन्न हुआ, ग्रामीणों में दिखा गौसेवा के प्रति उत्साह।

























