शक्ति, संस्कार और प्रेरणा का उत्सव सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम सम्पन्न

BHILWARA
Spread the love


शाहपुरा । स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज शक्ति, संस्कार और प्रेरणा का उत्सव सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 208 मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



मुख्य अतिथि समाजसेविका श्रीमती पुनीत मंडेला, अध्यक्ष माया पाराशर (प्रबंध समिति सदस्या व अध्यापिका) और विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रीति कुमावत रहीं। कार्यक्रम का संचालन रामघणी सोनी ने किया।



कार्यक्रम की शुरुआत बहन हर्षिता वर्मा द्वारा मां पर आधारित गीत “तू कितनी अच्छी है” की मनमोहक प्रस्तुति से हुई। इसके बाद बहन नव्या ठठेरा ने झांसी की रानी के स्वरूप की झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय में भारतीय संस्कृति से जुड़े विषयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें मातृशक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि श्रीमती पुनीत मंडेला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिलाएं समाज की मुख्य धुरी हैं, इसलिए उन्हें अपनी प्रतिभा को दबाकर नहीं रखना चाहिए, बल्कि आगे बढ़कर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनानी चाहिए। उन्होंने कल्पना चावला, प्रतिभा पाटिल और द्रौपदी मुर्मू जैसे प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए।



अध्यक्ष माया पाराशर ने कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टूटते परिवार समाज के लिए चिंता का विषय हैं। परिवारों में आपसी प्रेम, सहयोग और समान व्यवहार ही संस्कारों की नींव है। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं, घरेलू सामग्री से उपचार को बढ़ावा दें और बच्चों को संस्कारयुक्त बनाएं।


प्राचार्य प्रीति कुमावत ने माताओं को मोबाइल उपयोग से जुड़ी सावधानियों और जागरूकता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मातृशक्तियों को समाज एवं परिवार में संस्कार और एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मीना शर्मा, गुड्डी मालीवाल, सुलोचना सेठी, भारती चतुर्वेदी, शांता छीपा, मीनाक्षी पारीक, शशि पारीक सहित अनेक मातृशक्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम उत्साह, प्रेरणा और भारतीय संस्कारों की भावना से ओत-प्रोत रहा।