कोटा नगर निगम का अब अतिक्रमण पर एक्शन:नयापुरा इलाके में बड़ी संख्या में हटाए गए अतिक्रमण, अस्थाई निर्माण तोड़े

BHILWARA
Spread the love


शहर के नयापुरा क्षेत्र में नगर निगम कोटा उत्तर की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। ये एक्शन शनिवार रात को लिया गया। बड़ तिराहे से जेडीबी कॉलेज, अग्रसेन चौराहा से तालाब की पाल, अंटा घर चौराहे से नेहरू पार्क तथा नेहरू पार्क से कलेक्ट्री, नयापुरा होते हुए अग्रसेन चौराहे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को पूरी तरह साफ कर दिया गया। आयुक्त अशोक कुमार त्यागी ने बताया कि नयापुरा क्षेत्र में सड़क किनारे कंबल, सॉफ्ट टॉयज, नारियल पानी, कपड़े, गन्ने का जूस और अन्य सामान बेचने वाले रेहड़ी-खोमचे वालों द्वारा सड़क का बड़ा हिस्सा घेर लिया गया था। इससे पैदल चलने वालों और वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही थीं।



स्थानीय निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद निगम प्रशासन ने कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन अतिक्रमणकारी हट नहीं रहे थे। इसके बाद शनिवार शाम उपायुक्त जवाहर लाल जैन शाम निगम की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी ठेले, टेंट और रेहड़ियां हटाई गईं। अतिक्रमियों द्वारा सड़क किनारे बनाए गए अस्थाई निर्माण को भी ध्वस्त किया गया।



कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों का सामान भी जप्त किया गया। त्यागी ने बताया कि अतिक्रमणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी। अतिक्रमणकारियों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नयापारा क्षेत्र में सड़क पर घूमने वाली एक दर्जन गायों को भी पकड़ा गया। इस दौरान इस बात का विशेष ध्यान दिया गया कि गए सड़क पर इधर-उधर न भागें, जिससे कोई दुर्घटना हो जाए।