विधायक के गृह क्षेत्र की अनसुनी पीड़ा: होड़ा गांव के ग्रामीण आज भी अंतिम संस्कार के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर

BHILWARA
Spread the love

माण्डलगढ़। स्थानीय विधायक गोपाललाल शर्मा के गृह क्षेत्र होड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीण आज भी आधुनिकता के इस दौर में बुनियादी सुविधा से वंचित हैं। यहां किसी व्यक्ति के निधन पर शव को पारंपरिक रूप से अंतिम संस्कार के लिए तीन किलोमीटर दूर त्रिवेणी संगम नदी तक पैदल ले जाना पड़ता है।

बरसों पुरानी इस परंपरा ने अब ग्रामीणों के लिए एक बड़ी परेशानी का रूप ले लिया है। गर्मी, सर्दी या बारिश—हर मौसम में यह लंबा रास्ता शव यात्रा को अत्यंत कठिन बना देता है। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह स्थिति बेहद तकलीफदेह होती है।

गांव में आज भी मोक्षधाम तक शव वाहन की सुविधा नहीं है। ग्रामवासियों का कहना है कि अब समय के साथ परिस्थितियां बदल गई हैं, ऐसे में गांव में शव वाहन की सुविधा होना जरूरी हो गया है ताकि अंतिम यात्रा सम्मानजनक और सहज हो सके।

गांव के पूर्व सरपंच रामसिंह जोशी, जदावचंद्र मेवाड़ा सहित कई ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से अपील की है कि वे विधायक निधि से एक शव वाहन की व्यवस्था कर इस बुनियादी जरूरत को पूरा करें।