निर्जन क्षेत्र में छात्राएं भय के माहौल में, समिति सदस्य ने कलेक्टर से पूरी करवाने की मांग की
बिजोलिया ।
कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास की अधूरी चारदीवारी अब छात्राओं की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गई है। इस संबंध में बालिका छात्रावास विकास समिति बिजोलिया के सदस्य शक्ति नारायण शर्मा ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर शेष चारदीवारी निर्माण की मांग की है।
शर्मा ने अपने पत्र में बताया कि सत्र 2022-23 में बिजोलिया कस्बे में कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास स्वीकृत होकर प्रारंभ हुआ था। राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के लिए एक सुविधाजनक भवन का निर्माण कराया गया, जिसमें वर्तमान में 100 से अधिक छात्राएं निवास कर अध्ययन कर रही हैं। छात्रावास का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

हालांकि भवन का निर्माण कार्य तो पूर्ण हो गया, लेकिन चारदीवारी का निर्माण अधूरा रह गया। बताया गया कि दीवार केवल दो तरफ से बनी हुई है, जबकि बाकी दो दिशाओं में निर्माण कार्य शेष है। छात्रावास का भवन कस्बे के आबादी क्षेत्र से दूर एक निर्जन स्थान पर स्थित है, जहां आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखा जाता है। इससे छात्राओं में भय और असुरक्षा की भावना बनी रहती है।
शर्मा ने कहा कि छात्रावास और वहां निवासरत छात्राओं की सुरक्षा के लिए चारदीवारी का पूर्ण निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मांग की है कि किसी भी उपयुक्त मद से शेष दीवार का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाया जाए, ताकि छात्राओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके और वे निश्चिंत होकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
