भीलवाड़ा में यूआईटी ई-लॉटरी में 90 हजार लोगों से धोखाधड़ी:कांग्रेस ने मशाल रैली निकाल जताया विरोध, बोले- अगर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन बढ़ेगा

BHILWARA
Spread the love


भीलवाड़ा में यूआईटी द्वारा निकाली गई ई-लॉटरी में लगातार गड़बड़ियों की आशंका को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। माना जा रहा है की 90000 जनता के साथ धोखाधड़ी की गई है। सोमवार देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकालकर लॉटरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जताया। कार्यकर्ता बोले कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा।

3081 आवंटन पर उठाए सवाल

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ई-लॉटरी के जरिए 3081 लोगों को प्लॉट आवंटित किए गए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इनमें भीलवाड़ा के कितने लोग शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 90000 आवेदनों को लॉटरी में शामिल किया गया या नहीं, इस पर भी संदेह है और यूआईटी इस की जानकारी साझा करने को तैयार नहीं है।



विरोध में निकाली मशाल रैली

विरोध स्वरूप कांग्रेसजनों ने गोल प्याऊ चौराहे से मशाल रैली निकाली, जो सूचना केंद्र, राजीव गांधी मार्केट, नेताजी सुभाष मार्केट से होकर गुजरी और वापस गोल प्याऊ पर समाप्त हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में मशालें लेकर यूआईटी के खिलाफ नारेबाजी की।

यूआईटी कर रही गुमराह

कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज पालीवाल ने बताया कि लॉटरी पहले दिन से ही विवादों में है, शहर की 90000 जनता के साथ विश्वासघात किया गया है। यूआईटी के अधिकारी किसी भी बात का कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझ रहे हैं, इससे पहले भी हमने यूआईटी में जाकर ज्ञापन दिया और प्रदर्शन किया था।


18 दिन बीत जाने के बाद भी यूआईडी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ,खानापूर्ति के नाम पर जांच कमेटी बना दी गई है लेकिन जांच अभी तक शुरू भी नहीं हो पाई है ।यूआईटी के अधिकारी लगातार आमजन को गुमराह कर रहे हैं।लॉटरी में जो प्रक्रिया नियमानुसार अपनाई जानी चाहिए थी उस नहीं अपनाकर ई लॉटरी के द्वारा पहले से फिक्स लोगों को लाभ देने के लिए लॉटरी का आयोजन किया गया।इसकी कांग्रेस कमेटी पुरजोर शब्दों में निंदा करती है।

सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन उग्र होगा

पहले हमने ज्ञापन दिया था आज हमने मशाल जुलूस निकाला है अगर अभी भी यूआईटी के अधिकारों द्वारा सुनवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉटरी आवेदकों के घर-घर जाएंगे और इस आंदोलन को और अधिक उग्र करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ओर आमजन मशाल रैली में शामिल हुआ है और उन्होंने यूआईटी के खिलाफ नारेबाजी कीi

इनकी रही मौजूदगी

रैली में सुनील दत्त शर्मा, ओम तेली, एडवोकेट राजकुमार माली, सुरेश कुमार बम्ब, योगेश कुमार सोनी, निसार सिलावट, कृष्ण कुमार व्यास, संदीप टेलर, रफीक शेख, अतुल सुराणा, योगिता सुराणा, शिवराज सुराणा, महिपाल सिंह सोलंकी, हेमंत शर्मा, राजेश जैन, दिनेश बासिता आदि मौजूद रहे।