चित्तौड़गढ़ में शराब के नशे में बस चलाता ड्राइवर गिरफ्तार:डरे हुए सवारियों ने पुलिस को दी सूचना, बड़ा हादसा टला

BHILWARA
Spread the love


चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना पुलिस ने शराब के नशे में बस चलाने वाले रोडवेज ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह बस कोटा से उदयपुर जा रही थी और उसमें 60 से अधिक यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस के रवाना होते ही ड्राइवर ने शराब पीना शुरू कर दिया था और रास्ते में गाड़ी को लहराते हुए चला रहा था। मौके पर यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली।



डरे हुए यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना

बस में बैठी कुछ सवारियों ने देखा कि ड्राइवर बार-बार गाड़ी को तेज और तिरछा चला रहा है। उन्हें लगा कि कहीं कोई बड़ा हादसा न हो जाए। इस पर कुछ यात्रियों ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। यात्रियों की सूचना मिलते ही भदेसर थाना पुलिस हरकत में आई और आगे नाकाबंदी कर दी। थोड़ी ही देर में बस को भदेसर थाना क्षेत्र में रोक लिया गया।

भदेसर पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई

पुलिस टीम में एएसआई सुनील महाजन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस को रोकते ही ड्राइवर की जांच की। ड्राइवर की हालत देखकर पुलिस को शक हुआ और उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया। मेडिकल में पुष्टि हुई कि ड्राइवर शराब के नशे में था। आरोपी की पहचान बूंदी निवासी दीपक शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और बस को जब्त कर लिया।

यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया

पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सवारियों को बस से उतार लिया। इसके बाद यात्रियों को दूसरी बस की व्यवस्था कर सुरक्षित उदयपुर के लिए रवाना किया गया। यात्रियों ने भदेसर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि समय पर पुलिस ने बस को रोककर बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

सरकार के सख्त आदेशों के बाद लगातार हो रही कार्रवाई

गौरतलब है कि जयपुर में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि कोई भी ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी के तहत पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है। भदेसर पुलिस की यह कार्रवाई भी उसी अभियान का हिस्सा है।