अंता विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मांगरोल (बारां) में रोड शो किया। इस दौरान रथ पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी मौजूद रहे।
पार्टी इस रोड शो के जरिए संगठन की एकजुटता दिखाई। रोड शो के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। इस दौरान कस्बे में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे। करीब ढाई किलोमीटर लंबा रोड शो सुभाष चौक से शुरू हुआ, जो सीसवाली तिराहे पर समाप्त हुआ।

बता दें, अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस उपचुनाव में भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
रोड शो से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चार्टर प्लेन से झालावाड़ पहुंचे। जहां से हेलिकॉप्टर द्वारा मांगरोल दोपहर करीब 2 पहुंचे। रोड शो को लेकर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।
मुख्यमंत्री के विशेष रथ पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह, भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन और जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रोड शो के लिए 51 से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए।
गौरतलब है कि अंता उपचुनाव में भाजपा द्वारा टिकट देने में हुई देरी को लेकर पार्टी के अंदर असंतोष की चर्चाएं थीं। विपक्ष भी लगातार भाजपा पर गुटबाजी के आरोप लगाता रहा है। ऐसे में भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के रोड शो से एकजुटता का संदेश दिया गया।

राजे बोलीं- सड़कों का वादा पिछली सरकार ने किया, पूरा यह सरकार कर रही
पूर्व सीएम राजे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- आप लोग बार-बार शिकायत करते हैं कि बारां की सड़कें खराब हो गई हैं और पूछते हैं कि हमारा क्या होगा। वसुंधरा ने कहा- इन सड़कों को बनाने का वादा पिछली सरकार ने किया था, लेकिन अब उस वादे को यह सरकार पूरा कर रही है।
राजे ने कहा- सरकार ने 175 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में बारां, मांगरोल और अंता आपस में बेहतर सड़कों से जुड़ जाएंगे। मंडी में सड़क की समस्या पर भी वसुंधरा ने कहा- इसके लिए 4 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष 67 लाख रुपए सड़कों के लिए जल्द ही मिल जाएंगे। कनेक्टविटी सही होने से मंडी काम आ जाएगी।
भजनलाल सरकार के समय बीजेपी ने की बराबरी
साल 2024 में प्रदेश में अलग-अलग समय हुए 8 उपचुनावों में से 5 में जीत दर्ज करके भजनलाल सरकार ने कांग्रेस की बराबरी कर ली। अब पिछले 27 सालों के रिकॉर्ड को देखेंगे तो कांग्रेस ने 18 और बीजेपी ने भी 18 उपचुनावों में जीत दर्ज की हैं।
पिछले साल प्रदेश में बागीदौरा, चौरासी, सलूंबर,देवली-उनियारा, रामगढ़, झुंझुनूं, दौसा और खींवसर सीटों पर उपचुनाव हुए। इसमें बीजेपी ने सलूंबर, देवली-उनियारा, रामगढ़, झुंझुनूं और खींवसर सीट पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस को केवल दौसा उपचुनाव में जीत मिली। वहीं, बीएपी ने बागीदौरा और चौरासी सीट जीती। ऐसे में अब कांग्रेस और बीजेपी का बराबर हैं।
अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला
अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी। इस उपचुनाव में भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

रोड शो पर छतों से फूल बरसा रहे लोग
रोड शो की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन विशेष रथ पर मौजूद रहे। कुछ देर बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी रथ पर सवार हुए। प्रत्याशी मोरपाल हाथ में भाजपा का चिह्न लिए हुए हैं और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं। लोग छतों से फूल बरसाकर स्वागत कर रहे हैं।
अंता उपचुनाव के लिए भजनलाल और वसुंधरा राजे का रोड शो
अंता उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मांगरोल में रोड शो कर रहे हैं। रोड शो दोपहर करीब 2 बजे शुरू हुआ। ये रोड शो आजाद चौक से सीसावली रोड तक (करीब 2.5 किलोमीटर) निकल रहा है। रोड शो में सांसद दुष्यंत सिंह, मंत्री ओटाराम देवासी भी मौजूद हैं। बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता हाथों में झंडे-बैनर लेकर चल रहे हैं।
