प्रदेश पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व स्थानीय प्रशासन को भी निमंत्रण।
भीलवाड़ा/राजस्थान पत्रकार परिषद भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह 15 नवंबर को प्रातः 11 बजे सांगानेर रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, परिषद के मीडिया प्रभारी भगवानदास खोतानी ने बताया कि समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को महिलाओं द्वारा पारंपरिक परिधान में ढोल धमाकों से रोडवेज डिपो स्थित गणेश मंदिर में निमंत्रण पत्रिका देकर न्योता दिया जाएगा। खोतानी ने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष राजेश जीनगर ने सभी सदस्यों की बैठक लेकर आवश्यक चर्चा की।

वहीं संगठन की सदस्यता के लिए प्रदेश पदाधिकारियों के भेजे गए फार्मों की आवश्यक जांच के बाद जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। जबकि समारोह से पुर्व तीन पदों कोषाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी व विधी सलाहकार की नियुक्ति देने सहित सदस्यों के वाहनों के लिए शहर विधायक अशोक कोठारी के कर कमलों से स्टीकर का विमोचन करवाया गया। जिले में संगठन को मजबूती के लिए सातों विधानसभा क्षेत्र मांडल, मांडलगढ़, जहाजपुर, शाहपुरा, आसींद, गंगापुर में भी उपखंड स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर भामाशाह के रूप में जवाहर फाउंडेशन व युनेस्को एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहेगा। बैठक के दौरान देवेन्द्र सिंह नाथावत, मुकेश बुलीवाल, देवकरण सैनी, बालगोविंद व्यास, राजकुमार गोयल, अभिषेक तिवारी, रतनलाल आचार्य, महेंद्र सिंह नागौरी, सुनीता शर्मा, भगवान सिंह, युनेस्को के निवर्तमान अध्यक्ष व समाजसेवी चेतन मानसिंहका मौजूद रहे।
