नरेश मीणा बोले- जीता तो भ्रष्टाचारियों को गधे पर बैठाऊंगा:बेनीवाल ने कहा- पेपर लीक में जेल जाने से बचने के लिए उपचुनाव हारे डोटासरा

BHILWARA
Spread the love


अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रचार बंद होने से पहले सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है। कांग्रेस, बीजेपी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की सभा और रोड शो ने सियासी चर्चाओं को बढ़ा दिया है।

निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कहा- मुझे अगर जनता ने विधायक बना दिया तो यह विधानसभा ऐसी होगी, जिसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा। तहसीलदार, एसडीएम, थानेदार हो या कोई और किसी से रिश्वत के नाम पर एक रुपया भी लिया तो उस अफसर का काला मुंह करके गधे पर बैठाकर बिंदौरी निकाल दूंगा।



उन्होंने कहा- मेरे एमएलए बनने के बाद अंता विधानसभा में भ्रष्टाचार नाम की चीज नहीं रहेगी। ईमानदार अफसरों को हम माला पहनाएंगे, उनका आदर सत्कार करेंगे। नरेश मीणा ने कहा- 25 साल से गुर्जर मीणाओं को मैंने एक कर दिया। यह पहला मंच है, जहां जाट और राजपूत एक मंच पर बैठे हैं। राजेंद्र गुढ़ा कह रहे थे- जाट राजपूत एक हो गए तो कांग्रेस- बीजेपी की दुकान बंद कर देंगे। जब जब जाट- राजपूत एक हुए हैं, सत्ता बदली है।

दरअसल, बारां के मांगरोल में शनिवार को नरेश मीणा ने सभा की थी। इसमें RLP सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सहित तीसरे मोर्चे से जुड़े कई नेताओं ने मंच साझा किया। सभा में बेनीवाल नरेश और गुढ़ा ने कांग्रेस बीजेपी पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कई तंज कसे।

नरेश मीणा की सभा में बड़ी संख्या में लोग आए थे। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी सभा को संबोधित किया।



बेनीवाल बोले- डोटासरा ने उपचुनाव में बीजेपी के कहे अनुसार टिकट दिए
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- बीजेपी और कांग्रेस हाड़ौती ही नहीं हर जगह मिलकर काम कर रही है। खींवसर उपचुनाव हुआ तो केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हनुमान को किसी कीमत पर नहीं जिताना है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को दिल्ली बुलाया, बीजेपी के बड़े नेता के घर मीटिंग हुई।

डोटासरा से कहा कि आपको हम पेपर लीक के मामले में जेल भेजेंगे या फिर बीजेपी की सीटें निकलवाइए। इस पर डोटासरा ने कहा कि आप जहां-जहां कहेंगे उस हिसाब से टिकट दे दूंगा और जमानत जब्त भी करवा लूंगा। 4 टिकटें देकर जमानत जब्त करवा ली। राजस्थान में यह हो रहा है।

वसुंधरा राजे की जगह मैं होता तो पर्ची खा जाता
बेनीवाल ने कहा- वसुंधरा राजे अब भी सीएम इन वेटिंग है। जिस दिन भजनलाल को सीएम बनाने के लिए पर्ची निकाली गई, उस वक्त मैं होता तो या तो पर्ची खा जाता। अपना नाम बोल देता कि दिल्ली से मेरा ही नाम आया है। क्या कर लेते? राजस्थान के लोग हराने को वोट देते हैं, जिताने के लिए वोट नहीं देते। अब जिताने के लिए वोट देने होंगे।

किरोड़ी ने मेरा यूज किया, नरेश मीणा ने उनके लिए लाठियां खाई
बेनीवाल ने कहा- नरेश मीणा जीतते हैं तो हाड़ौती में हमें ताकत मिलेगी। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद थी कि वे अंता में नरेश मीणा के खिलाफ नहीं आएंगे। डॉ. किरोड़ी के लिए नरेश को लाठियां खाते हुए मैंने कई बार देखा है। उन्हें नई पीढ़ी को तैयार करना चाहिए, वे अमर थोड़े ही रहेंगे।

नागौर सांसद ने कहा- मैं किरोड़ी के साथ रहा, उनसे काम नहीं था। उन्होंने मेरा यूज कर लिया, मेरी लाखों की रैलियां दिखाकर दिल्ली में अपने लिए माहौल बना लिया। डॉक्टर साहब खुद के अलावा किसी की तारीफ नहीं सुन सकते।

डोटासरा कांग्रेस छोड़ निर्दलीय लड़ लें, 3000 वोट नहीं आएंगे
बेनीवाल ने कहा- डोटासरा कह रहे थे वे बड़ी जाति से हैं, बड़ी जाति से हैं तो क्या डराएंगे? मैं भी उसी जाति से हूं। डोटासरा कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय लड़ लें, 3000 वोट भी नहीं आएंगे। इन्हें सिंबल के वोट मिलते हैं, खुद के दम पर लड़ें तो पता लगेगा।

गुढ़ा बोले- थप्पड़ तो और लगेंगे, लेकिन इस बार SDM को नहीं ऊपर वालों के लगेंगे
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा- थप्पड़ एक ही नहीं और भी लगेंगे, लेकिन इस बार एसडीएम को नहीं बड़े वालों के लगेंगे। 14 तारीख के बाद किसी थानेदार या किसी अफसर ने बदमाशी की तो सबसे पहले नरेश का नंबर डायल कर लेना। फोन का एक बटन दबाकर नरेश को कह देना, नरेश के एक फोन से करंट निकलेगा। आपके सामने खड़ा कलेक्टर पटवारी बन जाएगा। एसपी सिपाही बन जाएगा।

कांग्रेस और बीजेपी यहां मिले हैं, यहां मैच फिक्स है। वसुंधरा राजे के सामने अशोक गहलोत कमजोर उम्मीदवार उतारते हैं। गहलोत के सामने वसुंधरा राजे कमजोर उम्मीदवार उतारती हैं, यही खेल चलता आ रहा है।

नरेश मीणा को मारने गहलोत-पायलट गहलोत एक मंच पर आ गए
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा- मैंने किसी पार्टी के प्रभारी को गली-गली घूमते नहीं देखा। कांग्रेस प्रभारी रंधावा गांव-गांव में खाक छान रहा है। नरेश मीणा को मारने के लिए अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित सभी गुट एक हो गए। वसुंधरा राजे और भजनलाल एक मंच पर आ गए।

उन्होंने कहा- मैं और हनुमान बेनीवाल एक राजनीतिक मंच पर पहली बार बैठे हैं। नरेश मीणा विधायक बने तो एक दिन भी विधानसभा में सरकार को चैन से नहीं बैठने देगा। नरेश के स्वभाव में ही लड़ना है, यह जनता के लिए हर मोर्चे पर लड़ेगा।