मांडल रेलवे ओवर ब्रिज पर ट्रक-कार भिड़ंत:हादसे में दो गंभीर घायल, सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे

BHILWARA
Spread the love


मांडल रेलवे ओवरब्रिज के खतरनाक मोड़ पर शनिवार तड़के एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 3 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार पाली के सोजत सिटी निवासी शंकर पुत्र कानाराम माली (35) और पंकज पुत्र झालाराम सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही ओवरब्रिज के घुमावदार मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर मांडल पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, भीलवाड़ा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मांडल ओवरब्रिज पर निर्माण के समय से ही दो मोड़ों के बीच एक खतरनाक और अप्राकृतिक घुमाव है। इसी तकनीकी खामी के कारण इस स्थान पर अब तक सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लगभग एक दर्जन लोगों की जान जा चुकी है।

लोगों ने इस मोड़ के पुनर्निर्माण और सुधार की मांग कई बार की है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो यह मोड़ भविष्य में और बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।