कत्लखाने ले जाए जा रहे गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा:ठूंस ठूंस कर भरा था 74 गोवंश, एक की मौत; ड्राइवर-क्लीनर फरार, मामला दर्ज

BHILWARA
Spread the love


अजमेर ।अजमेर जिले के अरांई क्षेत्र में गोरक्षा दल की सतर्कता से 74 गायों से भरा एक कंटेनर पकड़ा गया। इस कंटेनर में ठूंस-ठूंस कर गायों को भरा गया था, जिनमें से एक गाय की मौत हो गई। घटना के बाद चालक और परिचालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

किशनगढ़ गोरक्षा दल के सदस्य नितेश सैनी ने बताया कि अरांई के बाबा रामदेव मंदिर के पास से एक संदिग्ध कंटेनर गुजर रहा था। इसे रुकवाने पर चालक और परिचालक कंटेनर छोड़कर भाग गए।

कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें बड़ी संख्या में गायें भरी हुई थीं। घटना की सूचना तुरंत अरांई पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अरांई थाना एएसआई वृद्धि चंद मीणा जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके अलावा, अरांई रामद्वारा महंत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज, आसपास के गौ रक्षक दल, बजरंग दल सरवाड़ के संयोजक प्रदीप सिंह राठौड़ सहित कई अन्य गौ रक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

सभी गायों को भांभोलाव गांव स्थित हरि गोशाला पहुंचाया गया। कंटेनर से कुल 74 गायों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक गाय मृत पाई गई। सभी गायों को गोशाला में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।