बिजोलिया । मांडलगढ़ में उपखंड कार्यालय के संभावित विलय को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तेज़ होता जा रहा है। पिछले दो दिनों से अधिवक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपकर इस प्रस्तावित निर्णय का कड़ा विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि उपखंड कार्यालय का विलय क्षेत्र की प्रशासनिक सुविधाओं पर सीधा प्रभाव डालेगा और आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
👇देखिए कस्बावासी की क्या है राय 👇
इधर, विधायक द्वारा विलय को भ्रामक सूचना बताया गया है । जिससे लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि विलय की कोई प्रक्रिया नहीं चल रही, तो बार-बार इस तरह की चर्चाएं क्यों सामने आ रही हैं?

कस्बे के निवासी संजय ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा क्या फिरकी ली जा रही है? जनता का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की तरफ से स्पष्ट और आधिकारिक बयान न मिलने के कारण असमंजस की स्थिति लगातार बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि उपखंड कार्यालय के भविष्य को लेकर सरकार जल्द से जल्द स्पष्ट घोषणा करे, ताकि अफवाहों का दौर बंद हो और जनता के मन में शांति स्थापित हो सके।
कस्बे में इस मुद्दे पर लगातार चर्चाएं जारी हैं और लोगों का कहना है कि यदि आवश्यक हुआ तो वे बड़े विरोध प्रदर्शन के लिए भी तैयार हैं।
