जहाजपुर । थाना क्षेत्र के छाजेला का खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात एक महिला की उसके देवर द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में शोक फैल गया है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय मेराजी मीणा चार साल पहले पति धनराज मीणा के निधन के बाद तीन बच्चों के साथ रह रही थी। मंगलवार रात वह बच्चों को सुलाकर सो गई थी। इसी दौरान रात लगभग दस बजे घर की जाली तोड़कर अंदर आए आरोपी देवर कालू मीणा पुत्र सोजीराम मीणा ने मेराजी पर हमला कर दिया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना के बाद तीनों बच्चे घर में सोते रहे। सुबह ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो पूरे गांव में माहौल गमगीन हो गया।
रात करीब 12 बजे सूचना मिलते ही जहाजपुर थाना प्रभारी आरके नायक और टीम मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल भिजवाया गया। महिला के भाई खेमराज मीणा ने मामला दर्ज कराया है । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कालू मीणा को डिटेन कर लिया है। पूछताछ जारी है।
