शक्करगढ़।
मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं सत्यापन अभियान के तहत गुरुवार को प्रशासनिक टीम ने गांव में घर-घर पहुंचकर एसआईआर (Special Information Report) प्रपत्र भरवाए। टीम ने प्रत्येक परिवार से नए मतदाताओं, स्थानांतरण, त्रुटि संशोधन एवं पहचान संबंधी जानकारियों का सत्यापन करते हुए लोगों को सही विवरण उपलब्ध कराने के लिए जागरूक किया।
अभियान में पटवारी आदेश मीना, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना, कनिष्ठ लिपिक कांता मीना, बीएलओ परमेश्वर मीना, बालूराम मीना तथा मुकेश प्रजापत सहित टीम के सदस्य शामिल रहे।

पटवारी आदेश मीना ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत प्रत्येक मतदाता को एक एसआईआर फॉर्म भरकर अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा करना अनिवार्य है। इस फॉर्म में जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, पिता या अभिभावक का नाम और उनकी ईपीआईसी संख्या जैसी जानकारी भरनी होती है।
उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित और जमा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एसआईआर फॉर्म ऑनलाइन भी भरा जा सकता है, जो निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिकारियों ने मतदाताओं को सलाह दी कि वे मोबाइल नंबर स्पष्ट और सही भरें तथा जन्मतिथि की जानकारी सटीक दें, क्योंकि गलत जानकारी आवेदन को प्रभावित कर सकती है।
